पंचायत काल टीम
चौरी चौरा:एडवोकेट सद्धाम हुसैन की अगुवाई मे २४ जून दिन बुधवार को अधिवक्ताओं द्धारा तहसील परिसर के पश्चिमी गेट को पुर्णतया बन्द करने तथा पुर्वी गेट पर टेम्परेचर स्कैनर की व्यवस्था करने के सम्बंध में उपजिलाधिकारी चौरी चौराको ज्ञापन सौंपा, एडवोकेट सद्धाम हुसैन ने बताया कि हम अधिवक्ता गण बिना सरकारी ब्यवस्था के तहसील परिसर में निबन्धन एवं अन्य न्यायिक कार्य इस कोविद-19 महामारी के समय में भी कर रहे है परिसर में आने वाले अधिवक्तागण ,अधिकारीगण कर्मचारी व वादकारी के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से तहसील परिसर के पश्चिमी गेट को पूर्णतया बन्द किया जाना तथा पुर्वी गेट पर टेम्परेचर स्कैनर की ब्यवस्था कर सामान्य गेट टेम्परेचर वाले व्यक्तियों का प्रवेश सुनिश्चित किया जाना अतिआवश्यक है