समाचार संग्रह

दिल्ली- निर्भया केस का मामला, जेल मैनुअल के नियम 834,836 के अनुसार, एक से ज्यादा सजा पाने पर लम्बित रहती है, ऐसी परिस्थिति में फांसी टल जाती है-हाईकोर्ट, कुछ बातों पर स्पष्टता नहीं है-हाईकोर्ट,  सभी जघन्य अपराध में दोषी करार हैं-कोर्ट, सभी का डेथ वारंट एक साथ निष्पादित हो-जज, हाईकोर्ट ने दोषियों से कहा, कोई अर्जी देनी है एक हफ्ते में दाखिल करें-जज, निचली अदालत के फैसले को बदलने से इंकार,  दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला बदलने से किया इंकार।    


दिल्ली- शाहीन प्रदर्शन में बच्चे की मौत का मामला, धरने पर बच्चे की मौत का मामला SC पहुंचा, धरने के दौरान ठंड से बच्चे की हुई थी मौत, सुप्रीम कोर्ट से गाइडलाइन बनाने की मांग, बच्चों को आंदोलन,धरना,प्रदर्शन से दूर रखने की मांग।


दिल्ली- ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने वोट किया, पोस्टल बैलेट से कर्मियों ने वोट किया, चुनाव से पहले चुनावी कर्मचारियों ने वोट किया, कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से 16048 वोट किए, वरिष्ठ नागरिकों ने 1961 वोट,730 वोट दिव्यांग ने किए, पोस्टल बैलेट 31 जनवरी से शुरू हुआ था।
 
लखनऊ- डिफेंस एक्सपो में रक्षामंत्री का बयान- पीएम मोदी का लखनऊ में स्वागत, पीएम की सोच से लखनऊ में डिफेंस एक्सपो।          


महोबा- हैंडपंप के दूषित पानी पीने का मामला, दूषित पानी पीने से करीब 60 लोग बीमार, डीएम ने सीएमएस को दिए जांच के आदेश, बच्चों, महिलाओं,बुजुर्गों का हाल लेने पहुंचे डीएम, जल निगम,स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी जांच, सदर तहसील के पलका गांव का मामला।


ग्रेटर नोएडा- ऑटो एक्सपो 20-20 की हुई शुरुआत, आज कंपनियां कार,बाइक लॉन्च करेंगी, शाम 6 बजे तक 19 कंपनियां लॉन्च करेंगी, इलेक्ट्रिक बाइकों का एक्सपो में जलवा, कॉन्सेप्ट कारो ने जीता आम लोगों का दिल,  महिंद्रा,मारुति सुजुकी ने पेश की कॉन्सेप्ट कारें, महिंद्रा की लॉन्चिंग में पहुंची अभिनेत्री गुल पनाग, गुल पनाग की भारत समाचार से खास बातचीत, इलेक्ट्रिक कारें भविष्य हैं-अभिनेत्री गुल पनाग, एक्सपो में सुपर बाइकों को दिखाया गया, आज और कल मीडिया के सामने लॉन्चिंग, 7 से 12 तक आम लोग मेले का उठा सकेंगे लुत्फ।     


गोंडा- फल-सब्जी मंडी हटाने के आदेश से नाराज, फल एवं सब्जी मंडी एसोसिएशन हुआ नाराज, प्रशासन ने मंडी से दुकानें हटाने के आदेश दिए, मंडी समिति के खिलाफ व्यापारियों में रोष, नाराज व्यापारियों ने मंडी समिति को घेरा, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे व्यापारी, कल से फुटकर दुकानदार हड़ताल में शामिल होंगे, कर्नलगंज की फल एवं सब्जी मंडी का मामला।


उन्नाव- पुलिस वकील विवाद में आया नया मोड़, उन्नाव के वकीलों में हुए दो फाड़, बार अध्यक्ष ने शामिल होने से किया इंकार, वकीलों के मामले में शामिल होने से इंकार, बार के शामिल होने से किया इंकार, आंदोलन कर रहे पूर्व बार अध्यक्ष को नोटिस, बार एसोशिएशन ने जारी किया नोटिस।


अमेठी- युवती का गला काटकर हत्या मामला, हत्याकर युवती का शव को छुपाने का मामला, मामले में युवती के हत्यारे को दिलवाई सजा, अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा, 1 लाख रूपये जुर्माना और आजीवन कारावास, कमरौली थाना के बनभरिया गांव है अभियुक्त।    


रामपुर- 2 जन्म प्रमाणपत्र के मुकदमे का मामला, अब्दुल्ला खां के वेल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई, कोर्ट गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी है, जिला जल की अदालत में दिया था प्रार्थना पत्र, वेल कराने के लिए दिया था प्रार्थना पत्र। 


बागपत- वाहन लूट गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, अंतरराज्यीय गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, हरियाणा,दिल्ली,यूपी में वाहन लूटते थे, हरियाणा,दिल्ली से लूटी की 2 कारें बरामद, एक पिस्टल और देशी तमंचा भी बरामद, गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस, कोतवाली बड़ौत पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार। 


बाराबंकी- संदिग्ध हालत में युवती का मिला शव, घर के कमरे में पड़ा मिला युवती का शव, मृतका के गले पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप,  गांव के ही कुंजबिहारी से हुआ था प्रेम विवाह, मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र के छतवारा की घटना। 


मेरठ- पुलिस ने 2 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, संदिग्धों के पास से 22 लाख रुपए बरामद, पकड़े गए संदिग्ध मेरठ,सहारनपुर निवासी, हिंसा,फंडिंग से जुड़ी हो सकती है रकम, पुलिस गिरफ्तार संदिग्धों से कर रही पूछताछ, सदर बाजार पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ा।   
 
उन्नाव- अवैध मिट्टी खनन की जांच करने पहुंची टीम, तहसीलदार के नेतृत्व में टीम जांच करने पहुंची, लेखपाल के साथ ही नायाब तहसीलदार पहुंचे, खनन माफिया अवैध रूप से कर रहे थे खनन, उन्नाव तहसील क्षेत्र के गंगौली का मामला।             
 
गाजियाबाद- समाज सेविका वंदना चौधरी बदमाशों से भिड़ी, घर में अकेला पाकर बदमाश घुसे थे, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, मामले में मुकदमा लिखे जाने का आदेश, कवि नगर के सेक्टर 23 इलाके का मामला।


ललितपुर- तालबेहट में अवैध कॉलोनियों की भरमार, राजस्व का करोड़ों रुपए का हो रहा नुकसान, बिना नक्शा बनाई जा रही हैं कॉलोनियां, कृषि योग भूमि पर कॉलोनी बना रहे हैं, डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग, तलाबेहत कोतवाली क्षेत्र का मामला।


लखीमपुर- कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला, कल ही चीन से वापस आया है हसीक, वापसी की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती, शहर के महेवागंज का रहने वाला युवक, केंद्र सरकार की याचिका का निस्तारण किया।


एटा- डीएम ने मंगलवार को लगाई थी चौपाल, डीएम-एसएसपी ने लगाई थी जन चौपाल, विकास कार्य में घोर लापरवाही मिली थी, सचिव को किया निलंबित,प्रधान को फटकारा, अलीगंज के नदराला में लगाई थी चौपाल,  टीम गांव में करेगी विकास कार्यों की जांच।    


सोनभद्र- एडीजी वाराणसी जोन बृजभूषण दौरे पर, पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा, अपराध को लेकर एडीजी ने समीक्षा की, बैठक में सभी थानों के थानाध्यक्ष रहे मौजूद, एएसपी और एसपी भी रहे मौजूद, पुलिस लाइन चुर्क में समीक्षा बैठक की।


शाहजहांपुर- मंडी में व्यापारियों ने जमकर किया हंगामा, मंडी सचिव पर मनमानी का आरोप, दुकानों के दोबारा आवंटन करने से हैं नाराज, व्यापारियों ने दुकानें बंद करने की धमकी दी, रोजा के मंडी परिषद का मामला।


सिद्धार्थनगर- 50 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बराम, 1041 गत्ता समेत अभियुक्त गिरफ्तार, पकड़ा गया अभियुक्त संभल निवासी है, स्वाट टीम और डिडई चौकी पुलिस ने पकड़ा, लोहरौली चौराहे अभियुक्त को किया अरेस्ट।


सहारनपुर- तेज गति से जा रहे थ्री व्हीलर का एक्सल टूटा, थ्री व्हीलर में बैठी 6 सवारियां गंभीर घायल, डायल 112 ने घायलों को पहुंचा अस्पताल, कुतबशेर के पीएनटी सेंटर के पास की घटना।


उन्नाव- तेज रफ्तार कार और बाइक में भिड़ंत, बाइक सवार महिला की मौके पर मौत, बाइक चालक को आई गंभीर चोटें, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर भेजा गया, बांगरमऊ के जोगीकोट के पास की घटना।


गाजीपुर- पुलिस ने 16 वारंटियों को किया गिरफ्तार, 16 वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने पकड़ा।


कानपुर- प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती, कल देर रात घर से लापता हुए थे दोनों, प्रेमी युगल बिठूर के ईश्वरीगंज निवासी हैं बिठूर थाना इलाके का मामला।


मेरठ- STF ने 3 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, 40 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार, राजस्थान, उत्तराखंड, शामली के हैं तस्कर, एमपी से स्मैक मंगाकर राज्यों में भेजता था।             
     
हरदोई- जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यतीन्द्रानन्द गिरी का बयान- राम मंदिर ट्रस्ट बनने से साधु संतों में खुशी, सरकार और तरुण गोगोई धन्यवाद के पात्र, केजरीवाल पाक से सम्बन्धों पर स्थिति स्पष्ट करें।


ग्रेटर नोएडा- तेज रफ्तार बाइक के सामने आई नीलगाय, हादसे बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,  रबूपुरा थाना क्षेत्र की घटना।      


कन्नौज- कन्नौज में भीषण सड़क हादसे का मामला, इलाज के दौरान एक और महिला की मौत, हादसे में मरने वालों संख्या पहुंची 6, इंदरगढ़ क्षेत्र के उमर्दा नहर की घटना।    


चित्रकूट- दुर्व्यवहार करना सिपाही को पड़ा महंगा, दुर्व्यवहार करने पर एसपी ने किया सस्पेंड, कर्वी में फरियादियों से की थी अभद्रता।